द फॉलोअप टीम, रांचीः
रांची के इटकी प्रखंड के खंभा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमरा लकड़ा नामक शख्स की पत्नी पुष्पा लकड़ा जब मानसिक रूप से बीमार हुई तो पति ने अपने दो माह के बच्चे को बेच दिया। सोमरा ने एक साल पहले यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज गांव में बच्चे को बेचा था। इधर जब मासूम की मां पुष्पा स्वस्थ हुई तो वह अपने बच्चे को ढूंढ रही है। वह अपने बच्चे के लिए रो रही है। उधर, जिस औरत ने बच्चो को गोद लिया है वह बच्चा देने के लिए तैयार नहीं है। इटकी थाना की पुलिस के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है। हालांकि देर रात तक हालांकि गुरुवार देर रात तक तो पुष्पा को उसका बच्चा नहीं सौंपा गया था।
गोद लेने वाले माता-पिता बच्चा नहीं देने को तैयार
सोमरा ने बताया कि पत्नी के बीमार थी तो बच्चा भी बीमार हो गया था। तब जाकर उसकी मुलाकात कर्रा प्रखंड के कतरपा गांव की राखी देवी से हुई। राखी देवी ने यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज गांव निवासी शिवकुमार से सोमरा को मिलवाया। शिवकुमार ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई क्योंकि उसके पास कोई संतान नहीं है। सोमरा ने चुपचाप पैसे लेकर कागजात पर हस्ताक्षर करके बच्चे को शिव कुमार और उसकी पत्नी को सौंप दिया। शिवकुमार ने बताया कि 11 सितंबर 2022 को में और मेरी पत्नी ने बच्चा गोद लिया था। एग्रीमेंट बनाकर सहमति से बच्चे को गोद ले लिया गया है। शिवकुमार ने कहा है कि अब इस बच्चे के बिना जिंदा नहीं रह सकूंगा। सोमरा लकड़ा ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी पुष्पा मानसिक रूप से बीमार पड़ गई। गरीबी के कारण वह बच्चे का लालन-पालन नहीं कर सकता था। इसलिए उसने शिवकुमार को सौंप दिया था.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N