logo

इन्होंने जो किया, वो बड़ी भूल साबित होगी, BJP व केंद्र की ओर इशारा कर विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन 

HEMANT.jpeg

रांची 

बीजेपी और केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इन्होंने जो किया, वो आगामी दिनों में बड़ी भूल साबत होगी। आगे उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तार ऐसी जमीन के मामले में हुई है, जो उनके नाम से है ही नहीं। कहा कि चंपाई सोरेन की सरकार झारखंड की जनता की आकांक्षाओं की अनुरूप चलेगी, इसका उनको पूरा भरोसा है। बता दें कि ईडी की ओर से गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट ने विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दी है। कोर्ट के निर्देशानुसार वे ईडी की टीम के साथ विधानसभा पहुंचे हैं।  


सीएम चंपाई सोरेन ने क्या कहा 

इससे पहले, विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, गर्व है कि मैं हेमंत सरकार का पार्ट टू हूं। इसी के साथ उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियों को विधानसभा और मौजूद राज्यपाल के समक्ष रखा। कहा कि एक साजिश के तहत राज्य को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कोरोना काल में किये गये कार्य, आबुआ आवास योजना और सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों का जिक्र किया।