द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में भाग लेंगे या नहीं यह जानने के लिए अभी उनको और इंतजार करना होगा। दरअसल उन्होंने निचली अदालत से याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की गुहार लगाई थी। जहां आज सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार सुबह 10.30 बजे होगी। दरअसल ईडी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग कर ली है।
पीएमएलए कोर्ट पहले ही जा चुके हैं
मालूम हो कि इससे पहले हेमंत सोरेन पीएमएलए की कोर्ट जा चुके हैं। जहां उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था। दरअसल ईडी के वकील ने दलील दी थी कि न्यायिक हिरासत में सारे संवैधानिक अधिकार खत्म हो जाते हैं ऐसे में किसी विधायक को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
विशेष सत्र में जाने की अनुमति मिली थी
वहीं इससे पहले हेमंत सोरेन को विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मिली थी। जिसके बाद वह सदन पहुंचे भी थे और अपने दिल की भड़ास निकाली थी