द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बाहर निकले है। बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा है कि अंदर स्थिति सामान्य है। हम सीएम से मिले हैं, वो उसी अंदाज में हैं। कोई डर-भय नहीं है, सीएम आराम से ईडी के सवालों का सामना कर रहे हैं। बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि हम पूछताछ में ईडी का पूरा तरह से सहयोग कर रहे हैं। हम डरने वाले लोग नहीं हैं। हम क्रांति करने वाले लोग हैं। हमपर जितना जुल्म होगा, हम सहेंगे और मजबूत होंगे। हालांकि एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए लेकिन हम एजेंसियों को अपना मानते हैं और पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।
सुबह से ही सीएम हाउस में विधायक-मंत्री मौजूद
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी अधिकारी सीएम आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री से पूछताछ जारी है। बता दें कि ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची है। इनमें से 3 गाड़ियों में अधिकारी थे, जबकि 6 गाड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। ED के कुल 7 अधिकारी पूछताछ के लिए रांची पहुंचे हैं। इनमें तीन अधिकारी दिल्ली से आए हैं।इधर, दोपहर 4 बजे ईडी कार्यालय का एक अधिकारी 500 पेज की फाइल लेकर पहुंचा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री से पूछताछ लंबी चल सकती है। इधर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। जेएमएम विधायक पूछताछ के दौरान सीएम हाउस में हैं। राजनीतिक सूत्रों की माने तो सीएम ने यह तैयारी इसलिए की है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो इससे पहले वह विधायकों की मौजूदगी में अहम फैसला ले सकें।
मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू
मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी वापस लौट गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन से जारी ईडी की पूछताछ के बीच उनके आवास के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि अधिकारी 50 सवालों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री आवास गए हैं। एलपीएन शाहदेव चौक से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हुए झामुमो कार्यकर्ताओं को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\