रांचीः
वांटेड नक्सली सोनू माझी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रांची पुलिस ने उसे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोंको बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। पीएलएफआई नक्सली सोनू मांझी की तलाश काफी समय से पुलिस को थी। बताया जा रहा है कि सोनू रांची में अपनी मां से मिलने आया था, इस बात की सूचना पुलिस को लग गई थी। वहीं, पुलिस के अनुसार रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि शाम करीब 7:00 बजे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का सक्रीय सदस्य तथा कई कांडों में वांछित चाईबासा एवं खूंटी जिला के अंतर्गत गुदडी, तपकरा एवं गोइलकेरा का एरिया कमांडर सोनू मांझी उर्फ माझी दा जमीन कारोबारियों से संगठन के नाम पर चंदा वसूलने, नए लोगों को संगठन में जोड़ने, परिवार के साथ दशहरा मनाने एयरपोर्ट थाना अंतर्गत टोनको आने वाला है। इस सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक,हटिया के नेतृत्व में छापामारी एवं गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सोनू माझी को प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का चंदा रसीद एवं पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सोनू मांझी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में खुद को प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का सक्रीय सदस्य एवं संगठन के प्रचार-प्रसार एवं जमीन कारोबारियों से संगठन के नाम पर चंदा वसूलने के लिए टोनको आने की बात स्वीकारी है।
रांची, खूंटी और चाईबासा में मामले दर्ज
रांची एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में सोनू को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल टोनको बस्ती में सोनू की मां किराये में रहती है। वह अपनी मां से मिलने आया था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। सोनू के ऊपर रांची, खूंटी और चाईबासा में कई मामले दर्ज हैं।
यह है सोनू का अपराधिक इतिहास
1. तपकरा थाना कांड संख्या 01/18 धारा 147/148/149/341/506/386/27 भा0द0वि० 27
आर्म्स एक्ट तथा 17 CLA एक्ट
2. तोरपा थाना कांड संख्या 71/18 धारा 392/411 भादवि0
3. कर्रा थाना कांड संख्या- 51/18 धारा 379 भा०द०वि०
4. तोरपा थाना काण्ड संख्या 66/18 धारा 414/34 भा0द0वि०
5. खूंटी थाना कांड संख्या 43/18 धारा 448/326/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
6. तपकरा थाना कांड संख्या - 467/15 धारा 302/34 भादवि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
7. तपकरा थाना कांड संख्या 477/15 धारा 25(1-b) a. 26.35 आर्म्स एक्ट 17, 1.2 CLA एक्ट
8. तोरपा थाना कांड संख्या 45/18 धारा 392 भा०द०वि०
9. तोरपा थाना कांड संख्या- 72/18 धारा 25(1-पाया, 26, 27, 35 वर्ष 2003 10. 2003 सीएलए तोरपा थाना नंबर)
10 . तोरपा थाना कांड संख्या 55/18 धारा 414/34 भा0द0वि०
11. तोरपा थाना कांड संख्या 48/18 धारा 392 भा0द0वि०
12. गुदड़ी थाना कांड नंबर-08/22, दिनांक 01.07 22, धारा 147/148/149/323/341/285/387 7436/506/1208 भा0द0वि0, 25 (1-B ) / 35 शस्त्र अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
13. गुदड़ी थाना काण्ड संख्या-08/22, दिनांक- 10.07,2022, धारा 147/148/149/285/436 /120(B) भा0द0वि0.17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 25 (1-B)a / 35 आर्म्स एक्ट ।
हथियार बरामद होने की पुष्टि नहीं
सोनू के पास से पुलिस ने कोई भी हथियार बरामद नहीं किया। हालांकि, कहा जा रहा था कि उसके पास एके 47 राइफल बरामद हुआ है। लेकिन पुलिस की ओर से जारी ऑफिशियल सूचना में हथियार बरामद होने की बात नहीं कही गई।
ये सामान हुए बरामद
1. प्रतिबंधित संगठन पी०एल०एफ०आई० का चंदा रसीद-04 प्रति
2. प्रतिबंधित संगठन पी० एल०एफ० आई० का पर्चा -05 प्रति(सोनू मांझी उर्फ माझी दा के नाम से जारी
किया हुआ)
3. तीन मोबाइल फोन