logo

JPSC सहायक अभियंता के विज्ञापन का 6 साल से हो रहा इंतजार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर लगाई गुहार

रजेम51.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट जेपीएससी सहायक अभियंता का विज्ञापन देखने के लिए 2019 से ही इंतजार कर रहे हैं। ज्ञात हो सहायक अभियंता की अंतिम भर्ती (असैनिक और यांत्रिक विभाग) 2019 में आई थी। 6 वर्ष बीत गए पर अभी तक असिस्टेंट इंजीनियर (AE) की भर्ती नहीं आई है जबकि तत्कालीन मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा 22 दिसंबर 2021 को विधानसभा में विज्ञापन जारी करने की घोषणा की गई थी। पिछले कार्यकाल में झारखंड के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कभी विधायक, मंत्री तो कभी कार्मिक कार्यालय का चक्कर लगाते रहे ताकि कम से कम जेपीएससी सहायक अभियंता का विज्ञापन देखने को मिल जाए। लेकिन इंतजार के सिवाय कुछ नहीं मिला। 


राज्य के सारे इंजिनियरिंग ग्रेजुएट को ऐसा लगने लगा है जैसे उन्हें छला जा रहा है, उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। इन सब चीजों से परेशान होकर सारे अभ्यर्थी एक साथ आकर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ताकि उनकी बात को संज्ञान में लिया जाए और संबधित विभाग सहायक अभियंता भर्ती का विज्ञापन दे दे। 


ज्ञात हो राज्य गठन के बाद 24 वर्षों में अभी तक सिर्फ 3 बार ही सहायक अभियंता की भर्ती आई है 2007,2013 और 2019, जबकि जेपीएससी सिविल सर्विस में 13 विज्ञापन आ चुका है। राज्य के सारे युवा सहायक अभियंता उम्मीदवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से काफी उम्मीद लगाए हैं कि सहायक अभियंता की भर्ती आ जाए।