दुमका:
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत शहरपुर झामरुपानी कोल ब्लॉक आवंटन का विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में ग्रामीणों ने बैठक बुलाई। सीमनजोड़ पंचायक के फुटबॉल मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरपुर और जामरूपानी कोल माइंस क्षेत्र के ग्रामीणों तता प्रधान ने हिस्सा लिया।
जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे!
बैठक में शामिल होने आए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार जितनी भी जद्दोजहद कर ले, हम आदिवासी-मूलवासी अपनी एक इंच जमीन भी कोल माइंस के लिए नहीं देंगे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक सुर में जान देंगे-जमीन जमीन नहीं देंगे का नारा लगाया। गौरतलब है कि बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
अधिकारियों का हुआ विरोध
बता दें कि इस बैठक में सीमानीजोड़, ढोलकट्टा, पहाड़, आमचुआं, दलदली, मकड़ापहाड़ी, मोहुलबोना और शहरपुर गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि बीते 7 मार्च को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और कोल माइंस के अधिकारियों ने शहरपुर और जामरूपानी क्षेत्र का भ्रमण किया था। कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर बैठक बुलाई गई थी।