logo

जलसहिया के साथ आपत्तिजनक हाल में धराया पेयजल विभाग का अधिकारी, ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

दििालमा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सरायकेला के बांधडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा एक पेयजल अधिकारी की पिटाई की गई। उनकी हत्या भी हो जाती लेकिन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और अधिकारी की जान बच गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बांधडीह गांव की एक जलसहिया के साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग के डिस्ट्रिक्ट को आर्टिनेटर गौरांग चंद्र बेरा को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पेड़ में बांध दिया व लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। गौरांग चिल्लाता  रहा लेकिन गांव वाले उसे पीटते रहे। पिटाई करते हुए उसका वीडियो भी बनाया गया।

 
पुलिस मौके पर पहुंच गई 
हालांकि पुलिस को इस घटना की सूचना हो गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और भीड़ से छुड़ाकर उसे ले गई। पुलिस ने जैसे ही युवक को पेड़ से खोला वह बेहोश हो गया। उसे लेकर पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। इसे लेकर किसी भी तरह की शिकायत थाने में नहीं की गई है। 


क्या कह रही पुलिस 
सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने कहा कि बांधडीह गांव में एक युवक की पिटाई करने की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची थी और युवक को वहां से छुड़ाकर अपने साथ लेकर सरायकेला पहुंची है।