द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में अब मैट्रिक–इंटर के बराबर ITI सर्टिफिकेट को भी मान्यता दी जाएगी। इसे लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार 10वीं से पहले व 10वीं के बाद ITI में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के 10वीं व 12वीं की भाषा विषय की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा ली जायेगी। देश के अलग-अलग राज्यों में ITI सर्टिफिकेट को 10वीं व 12वीं के बराबर वैल्यू दिया जाता है। इसमें बिहार में शामिल है। कहा जा रहा है कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी तर्ज पर सर्टिफिकेट को मान्यता देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
विभाग के प्रस्ताव पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल सहमत
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक व इंटर के परीक्षा के साथ आइटीआइ के विद्यार्थियों का भी परीक्षा फॉर्म जमा लेगा। मैट्रिक, इंटर के परीक्षार्थियों के साथ आइटीआइ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के भी हिंदी अंग्रेजी की परीक्षा होगी। विभाग के प्रस्ताव पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा लेने पर सहमत हो गया है। इस संबंध में जैक जल्द ही विभाग को पत्र भेज देगा। इसके बाद प्रस्ताव स्वीकृति के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा।
डीजीटी लेती है है ITI की परीक्षा
बता दें कि आइटीआइ की परीक्षा डायरेक्ट्रेट जेनरल ऑफ ट्रेनिंग (डीजीटी) द्वारा ली जाती है। डीजीटी द्वारा आइटीआइ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के संबंधित ट्रेड की परीक्षा ली जाती है। भाषा की परीक्षा नहीं ली जाती है. सर्टिफिकेट की बराबर को लेकर तैयार प्रस्ताव के अनुरूप डीजीटी द्वारा ट्रेड से संबंधित विषय की परीक्षा ली जायेगी व भाषा की परीक्षा जैक द्वारा ली जायेगी। दोनों को मिलाकर विद्यार्थी सर्टिफिकेट दिया जायेगा। हर साल 50 हजार विद्यार्थी आइटीआइ की परीक्षा देते हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\