logo

निजी क्लिनिक में गर्भवती महिला और नवजात की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप 

32221.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के समीप साधना अस्पताल में गुरुवार अहले सुबह एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला
इस मामले में बताया जा रहा है कि लटानी बरवाटॉड की रहने वाली साजिया खातून को डिलीवरी के लिए परिजनों ने बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया था, यहां बुधवार देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद गुरुवार अहले सुबह गर्भवती महिला की भी मौत हो गयी। इससे परिजन उग्र हो गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान मृत महिला के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस कर रही मामला शांत कराने की कोशिश
बता दें कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से सरायढेला पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद सरायढेला पुलिस सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले को सुलझाने और शांत कराने में जुटी हुई है।

Tags - Death Pregnant Woman and Newborn Blamed Hospital Management Private Clinic Dhanbad News