logo

धनबाद के हिंसक झड़प मामले में 2 थाना प्रभारी सस्पेंड, जानिए क्या लगे हैं आरोप

232q.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश की कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दिनों हुए हिंसक झड़प मामले में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसमें 2 थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना जिले के मधुबन थाना क्षेत्र की है, जहां हिल टॉप आउटसोर्सिंग की चारदीवारी बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई मधुबन थाना के प्रभारी पुलिस अवसर निरीक्षक पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार पर हुई है। दोनों पुलिस अफसर को धनबाद SSP ने सस्पेंड कर दिया है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।क्या लिखा है प्रेस विज्ञप्ति में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SSP कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 9 जनवरी 2025 को धनबाद के मधुबन के बाबूडीह गांव में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के सीमांकन के दौरान वर्चस्व स्थापित करने के लिए 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। यह झड़प मोहम्मद शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और JMM के नेता कारू यादव के समर्थकों में हुई। घटना में बाबूडीह निवासी सुभाष सिंह को गोली लगने की सूचना मिली है।

लापरवाही बरतने का है आरोप
इसके साथ ही SSP कार्यालय की ओर से यह भी जानकारी मिली कि हिंसक झड़प में AJSU पार्टी के कार्यालय को जलाया गया। वहीं, उपद्रवियों/असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस हमले में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ऐसे में घटना के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।

Tags - Dhanbad Violent Clash Suspend 2 Police Officers Crime News Jharkhand News