जमशेदपुर
जमशेदपुर के मानगो स्थित गोलचक्कर के पास रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गये। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सोनारी के ग्वाला बस्ती निवासी दो दोस्त सूबेदार प्रसाद और रोहित सोरेन शामिल है। दोनों अपने अन्य दोस्तों से मिलने के लिए एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। इसी क्रम में वे एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गये। जिसमें उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी।
इधर, घटना के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमशेदपुर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज गति और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इसका मुख्य कारण है।