द फॉलोअप डेस्कः
गोपालगंज में जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद दोनों के मुंह में मिट्टी भर दी गई। मृतकों की पहचान 5 साल की ऋषि और ऋषिका के रूप में हुई है। दोनों नर्सरी में पढ़ती थीं। घटना जिले के थावे थाना इलाके के जगदीशपुर गांव की है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों जुड़वां बहनें सुबह करीब 9.30 बजे गांव के पास ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ने गईं थीं। 3 बजे तक वो घर आ जाया करती थीं, लेकिन शाम 4 बजे तक दोनों बहनें घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने खोजना शुरू किया।
घर के लोग स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल बंद होने की वजह से कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार के लोगों ने दोनों जुड़वां बहनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। गांव वाले बच्चियों की खोजबीन कर रहे थे, तभी घर के एक किलोमीटर दूर सरसों के खेत में दोनों जुड़वां बहनों की लाश मिली। मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।