द फॉलोअप डेस्क
रांची के कोकर इलाके में एक ट्यूशन टीचर पर नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह टीचर अमेरेंद्र सिंह के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी, लेकिन एक दिन टीचर ने उसे अकेले में रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया, तो टीचर ने कहा कि यह सब सामान्य बात है। लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और टीचर के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग गई। इसके बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने टीचर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने टीचर अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमरेंद्र सिंह एक प्ले स्कूल भी चलाता है। पुलिस ने बताया कि टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।