logo

गिरिडीह में ट्रक ने अलग-अलग जगह में 4 साल के बच्चे समेत 2 को कुचला 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जिले के देवरी में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने अलग-अलग जगह में 2 लोगों को कुचल दिया। इसमें एक 4 साल के बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गयी। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। इन घटनाओं से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। 

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार की है। 4 साल के सिफान अंसारी अपने माता-पिता के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था। जैसे ही वे दुकान से बाहर निकले, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सिफान को कुचल दिया और फरार हो गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। सिफान तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी शहबाज अंसारी का बेटा था। 

वहीं दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा में हुई। मंडरो बाजार में बच्चे को कुचलकर भाग रहे उसी ट्रक ने चितरोकुरहा गांव के सुखदेव यादव को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सुखदेव को जमुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 
बच्चे की मौत से नाराज ग्रामीणों ने खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग को मंडरो बाजार में जाम कर दिया। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Giridih Latest News Truck 2 killed