रांची
सिरम टोली में मेकॉन फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज का विरोध लगातार जारी है। इसे लेकर समाज ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। 21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जबकि 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है। आदिवासी समाज का कहना है कि 1 अप्रैल को सरहुल पर्व है, जिसमें गांव, मोहल्लों और टोलों से शोभायात्रा और जुलूस सरना स्थल तक पहुंचते हैं। लेकिन फ्लाईओवर का रैंप इस रास्ते में बाधा बन सकता है, जिससे सरहुल के दिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।