पलामू
झारखंड के पलामू, मेदिनीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो भाइयों की मौत हो गयी है। लोगों ने बताया कि दोनों भाई दो अलग-अलग बाइक पर सवारे थे। ट्रक ने पहले एक भाई को कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार एक और भाई की बाइक को ट्रक घसीटते हुए लगभग 500 मीटर तक ले गया। इससे दूसरे भाई की भी मौत भी घटना स्थल पर ही हो गयी। हादसा मेदिनीनगर प्रखंड के रजवाडीह पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक में दूसरे भाई की बाइक पीछे के पहिया में फंस गयी। लेकिन चालक ने फिर भी ट्रक को नहीं रोका। उसने ट्रक की गति तेज कर दी और बाइक को घसीटते हुए 500 मीटर दूर जमुने तक ले गया।
कचहरी में काम करते थे दोनों मृतक भाई
दोनों मृतक भाइयों के नाम संजू गिरी और विजय गिरी बताये जाते हैं। इनकी आयु क्रमश: 52 और 58 साल है। दोनों कचहरी में काम करते थे और तरहसी के धनगाई गांव के निवासी थे। वे सुबह नौ बजे के आसपास अलग-अलग बाइक से कचहरी जाने के लिए गांव से निकले थे, जब ये हादसा हुआ। वहीं, हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक ड्रइवर को पकड़ने के लिए एक पिकअप वाहन से उसका पीछा किया गया। लेकिन ट्रक डाइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया।
मुआवजा और नौकरी की मांग
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है। पुलिस के वरीय अधिकारी उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। सड़क जाम में शामिल लोग मृतकों के परिजन को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को भी जब्त कर थाने ले आया गया है। मिली खबर के मुताबिक ट्रक का चालक नशे में था। ट्रक सीमेंट और छड़ लेकर मेदिनीनगर से कहीं जा रहा था।