logo

पलामू में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दबने से चालक की मौत 

TRACTOR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय ट्रैक्टर चालक परदेशी भुइयां की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब परदेशी बालू गिराकर ट्रैक्टर से लौट रहा था। जैसे ही वह डाली गांव के घाटी के पास पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और परदेशी उसके इंजन के नीचे दब गया। दबाव इतना ज्यादा था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक परदेशी भुइयां पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव का निवासी था और जिस ट्रैक्टर से वह चला रहा था, वह पाटन के ही सतौवा गांव के निवासी जयंत पांडेय का था। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

मुखिया अखिलेश कुमार पासवान ने ट्रैक्टर मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिक रात भर ड्राइवर से काम करवाते हैं, लेकिन हादसे के बाद अब तक वे न तो घटनास्थल पर आए हैं और न ही मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। 

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Hindi News Road Accident