logo

कल मुख्यमंत्री करेंगे सभी विभागों के साथ समीक्षा

SUNDARCM2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में फिर दिन के 11.30 बजे से उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक में वह वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धि और वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की समीक्षा करेंगे। इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बुधवार को कल्याण, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक विभागों की समीक्षा किए थे। सरकार की योजनाओं को गति देने और प्राथमिकता पर जोर देने के उद्देश्य से कल की समीक्षा बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल से मुख्यमंत्री अधिकारियों की टीम के साथ विदेश दौरे पर जानेवाले हैं। इस दौरे से पूर्व वह विभागों को टास्क दे देना चाहते हैं।

Tags - cm hemant review departmental progress future plan