logo

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में कड़ी हुई सुरक्षा, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही पुलिस

jharkhand_police_logo.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। झारखंड भी रामभक्ति में लीन हो चुका है। कल के दिन को भव्य बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कई तैयारी की गई है। इसे लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। हर जिले में पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं। पूरे राज्य में करीब 3500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। झारखंड पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी कर रही है। पुलिस फेसबुक, यूट्यूब, एक्स पर पोस्ट किए जा रहे संदेशों और तस्वीरों पर लगातार नजर बनाए हुए है। भड़काऊ पोस्ट व वीडियो को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कोई व्यक्ति अगर गलत हरकत या माहौल बिगाड़ने की साजिश करता पकड़ा जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।

 
रांची में सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी खुद कर रहे 
कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा में डीएसपी के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को अलग से ड्यूटी पर लगाया गया है। खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे। अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी खुद कर रहे हैं।


मॉक ड्रिल और शांति समिति की बैठक
श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में होने वाले कार्यक्रम के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को अग्निशमन उपकरण, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, पंप एक्शन गन, आंसू गैस, चिली बम, चिली स्प्रे का प्रयोग कैसे और कब किया जाए इसकी जानकारी दी गई है। वही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शांतिपूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न जिलों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक द्वेष की भावना को हवा नही देने की अपील की गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\