logo

गंगा में नहाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

GANGA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रिएट घाट पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनीत कुमार (20, निवासी मंदिरी), सोनू राज (19, निवासी गंगा कॉलोनी, दीघा घाट) और आदित्य कुमार (19, निवासी दुजरा बुद्धा कॉलोनी) के रूप में हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों के शव गंगा से बरामद कर पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त एक साथ नहाने के लिए कलेक्ट्रिएट घाट पहुंचे थे। कुछ देर घाट पर बैठकर बातचीत करने के बाद वे गंगा में उतर गए। इस दौरान विनीत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में सोनू और आदित्य भी पानी में उतर गए, लेकिन वे भी डूबने लगे। देखते ही देखते तीनों नदी की गहराई में समा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।