logo

JSCA स्टेडियम में 3 दिवसीय कोच अवेयरनेस प्रोग्राम का आगाज

a368.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय कोच अवेयरनेस प्रोग्राम जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची में रखा गया है। जिसमें झारखंड के सभी जिलों के क्लब और जिलों के कोच को नेशनल क्रिकेट अकादमी के कोचिंग पैटर्न के अनुसार बैटिंग ,बॉलिंग और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच के द्वारा क्रिकेट कोचिंग के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इस कोचिंग अवेयरनेस कैंप में 3 ग्रुपों में 40-40 की संख्या में जिला के कोच उपस्थित हो रहे हैं।

इस प्रोग्राम का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के अंदर क्रिकेट कोचिंग मेथाडोलॉजी में एक समानता लाने की दिशा मे एक पहल है। इन सभी कोचों को  शिक्षित करने के लिए जेएससीए के वह कोच और स्ट्रैंथ कंडीशनिंग कोच जो बीसीसीआई के लेवल 2 कोच हैं  राहुल मिश्रा, चंद्रमोहन झा, मनीष वर्धन, राजकुमार यादव, महादेव सिंह, राजेश कुमार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह सारा प्रोग्राम चंचल गुप्ता की निगरानी में संचालित किया जा रहा है।