logo

बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 50 लाख कैश और गहने

50तोकप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर के नगर थाना क्षेत्र के पुराना तीन नंबर फांड़ी मुहल्ले स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बिजनेसमैन विमल अग्रवाल के फ्लैट में उस समय हुई, जब वह रोज की तरह झौंसागढ़ी स्थित अपने मोटर पंप स्टोर पर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने फ्लैट की कुंडी कटी हुई और ताला गायब पाया। अंदर जाने पर स्टील और लकड़ी की अलमारी टूटी हुई मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था।


विमल अग्रवाल ने बताया कि अलमारी से करीब 50 लाख रुपये नकद, हीरे जड़ी दो चूड़ियां, चार सोने की चेन, 10 सोने के सिक्के और अन्य कीमती आभूषण चोरी हो गए हैं। नकद राशि पांच-पांच सौ रुपये के नोटों में रखी गई थी। घटना के वक्त उनकी पत्नी कोलकाता में एक शादी समारोह में गई हुई थीं। विमल ने कहा कि उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही गहनों की पूरी सूची स्पष्ट हो सकेगी।


फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए हैं। फुटेज में दोनों चोरों को कुंडी काटकर फ्लैट में प्रवेश करते देखा जा सकता है। पीड़ित ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।