logo

झारखंड से चलने वाली ये 11 ट्रेनें 16 दिनों के लिए रहेंगी रद्द, जानिए क्या है कारण 

TRAIN20.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन 3 मई से 18 मई तक बाधित रहेगा। यह निर्णय रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल और नागपुर मंडल में आवश्यक लाइन ब्लॉक के कारण लिया गया है, जिससे इस अवधि में कुल 11 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, नागपुर मंडल की ओर से मुंबई मार्ग की भी 3 प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल और कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से कोल्हान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, विशेष रूप से उन लोगों को जिन्होंने कई सप्ताह पहले ही अपने टिकट की बुकिंग कर ली थी।

Tags - jharkhand news jharkhand hindi news train cancelled