द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है। 31 जनवरी से एक फरवरी के बीच राज्य के कई जिलों में बारिश की उम्मीद है। इससे ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोम के कारण रविवार को भी सुबह से राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन 31 जनवरी से बारिश की संभावना है। दो फरवरी से आसमान से बादल हटेंगे तो मौसम साफ होगा।
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
31 जनवरी को राज्य के दक्षिण और निकटवर्ती मध्य भाग बोकारो, रामगढ़, रांची, चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा, गुमला और सिमडेगा आदि जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि, इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\