logo

WEATHER ALERT : अगले एक से तीन घंटे में रांची सहित इस जिले में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश

0726.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में गर्मी की तपिश से लोगों को हाल बेहाल है। सुबह में सड़क पर भीड़ तो दिखती है मगर दिन चढ़ने के साथ ही सन्नाटा पसर जा रहा है। इस बीच सोमवार को गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम केंद्र रांची ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर इसकी सूचना दी है। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रांची व खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, जिले के कुछ भाग में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

सावधान रहने की अपील
मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे न रहें। बिजली के खंभों से भी दूर रहने की नसीहत मौसम विभाग ने दी। वहीं, किसानों से कहा गया है मौसम समान्य होने की प्रतिक्षा करें, अपने खेतों में न जाएं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT