रांची
स्पेशल ब्रांच (Special Branch) की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में केंद्र सरकार और BJP के कार्यालयों पर हमला हो सकता है। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाइयों से राजधानी में उथल-पुथल मचा हुआ है। जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आज रांची में जुटान का अपना आक्रोश जाहिर किया है। इस बीच राज्य में प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। हालात को देखते हुए स्पेशल ब्रांच की ओऱ से अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के लिए और विधि-व्यवस्था पर खास नजर बनाये रखने के लिए कहा गया है। मिली खबर के मुताबिक, सभी उपायुक्तों को कहा गया है कि केंद्र सरकार और BJP के दफ्तरों को आक्रोशित कार्यकर्ता अपना निशाना बना सकते हैं।
राज्यपाल ने व्यक्त की ये चिंता
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर राज्यपाल का बयान भी सामने आया है। राज्यपाल ने कहा है कि सीएम आज जवाब नहीं दे रहे तो कल देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में कानून का पालन करना चाहिए। झारखंड के लॉ एंड ऑडर के सवाल पर राज्यपाल ने कहा है कि राज्य की व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मैंने इसे लेकर कई बार चिंता व्यक्त किया है। इसपर कार्रवाई की जानी चाहिए।
आज सुबह सीएम के दिल्ली आवास पर पहुंची ईडी की टीम
गौरतलब है कि सोमवार यानि आज अहले सुबह ईडी की टीम दिल्ली स्थित सीएम आवास पर पहुंची है। कहा जा रहा है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम से वहीं पूछताछ कर सकती है। हालांकि सीएम हेमंत अपने दिल्ली आवास पर मौजूद नहीं है। सीएम कहां है इसकी जानकारी खबर लिखने तक नहीं मिली थी। ईडी के दिल्ली स्थित सीएम आवास पहुंचे को लेकर झामुमो के प्रदर्शन को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है।