द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक से मोबाइल गायब हो जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह काम नाबालिगों को ट्रेनिंग देकर कराया जा रहा था। फिर उसे कम दामों में बेच दिया जाता था। यह खुलासा रविवार को डेली मार्केट थाना की पुलिस ने की है। चार नाबालिगों को पकड़ने के साथ 42 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इसमें तीन साहिबगंज के और एक आसनसोल का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजधानी रांची में यह गिरोह सक्रिय था।
एक नाबालिग के पकड़ाने पर हुआ खुलासा
डेली मार्केट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को चोरी के मामले में पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर पंडरा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 33 मोबाइल बरामद किए। पुलिस इससे पहले नौ मोबाइल बरामद कर चुकी है। इस प्रकार कुल 42 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए। गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।