द फॉलोअप डेस्क
राज्य में सर्दी का सितम जारी है। इस कड़ाके की ठंड में बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी होती। इधर, ठंड को देखत हुए 4 जनवरी बुधवार को जेएमएम ने बड़गांई पाहन टोली वार्ड 4 और 5 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान अंतु तिर्की ने कहा जरूरतमंदों को मदद करने के बाद उनसे जो आशीर्वाद प्राप्त होता है, उससे मन को बड़ा सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री अंतु तिर्की,नवनीत कुमार, बन्नू पाहन,मनोज पाहन, रवि पाहन, मखन पाहन,रमेश तिर्की,अशोक लोहरा,राजा सिंह,सागर,विशाल,सिद्धांत , नीरज,अजय,अनिल,गौतम सहित अन्य मौजूद थे।