logo

Ranchi : होमगार्ड एसोसिएशन ने सीपी सिंह से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

cp.jpg

रांचीः
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में रांची के विधायक सी.पी. सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की एवं अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किय।  

 

पिछले सत्र में भी सीपी सिंह ने रखी थी मांग
गौरतलब है कि पहले के विधान सभा सत्र के दौरान सी पी सिंह ने होमगार्ड जवान की मांगों को विधानसभा में रखा था। जिसमें सरकार के द्वारा जवाब दिया गया था की उच्च न्यायालय में एलपीए विचाराधीन है इसलिए होमगार्ड जवानों को समान कार्य समान वेतन का लाभ नहीं दिया जा सकता। 

 

कई लोग रहे शामिल 
राजीव कुमार तिवारी ने सी पी सिंह को बताया कि उच्च न्यायालय ने एलपीए के वाद में 14 मार्च 2022 को होमगार्ड जवानों को समान कार्य समान वेतन का लाभ देने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय प्रतिनिधि अविनाश पांडे, प्रमोद कुमार, रांची जिला के संघ प्रतिनिधि नंद किशोर दुबे एवं सविंदर दुबे शामिल थे।