logo

इस वजह से गेतलसूद डैम में मर गई थी मछलियां, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने सौंपी रिपोर्ट

maach.jpg

द फॉलअप टीम, रांचीः
गेतलसूद में मछलियों की मौत की वजह सामने आ गई है। दरअसल मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई थी। पानी में पीएच वैल्यू, नाइट्रेट और अन्य कंपोनेंट उचित मात्रा में हैं। लेकिन ऑस्सीजन लेवल कम हो गया है। मालूम हो कि दो दिन पहले 50 क्विंटल मछलियों की मौत हुई थी। जिसके बाद विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने रिपोर्ट मांगी थी। उनके निर्देश के बाद सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश के मौसम में बदली छाए रहने की वजह से पानी में ऑक्सीजन कम हो जाता है। इसी वजह से यह घटना हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समिति के सदस्यों को बीज और फीड उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही ऐसी स्थिति में नियमाकुल ध्यान देने की बात कही गई है।