द फॉलोअप डेस्क
देवरिया में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पहले से शादीशुदा एक व्यक्ति जब दूसरी शादी रचाने पहुंचा, तो उसकी पहली पत्नी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। दूल्हे को देखकर पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और मंडप में हंगामा मच गया। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया, वहीं लड़की वालों ने शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करते हुए दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया।
पहली शादी से चल रहा था विवाद
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कुशमहां गांव निवासी युवक की पहली शादी फाजिलनगर थाना क्षेत्र के सुमही गांव में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिससे पत्नी मायके चली गई। इसी बीच युवक की दूसरी शादी बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में तय हो गई।
शादी के मंडप में पहुंची पहली पत्नी
सोमवार को पथदेवा के एक मैरिज हॉल में बारात धूमधाम से पहुंची। द्वारपूजा और जयमाला की रस्में हो रही थीं कि तभी पहली पत्नी पुलिस के साथ वहां आ धमकी। जैसे ही उसने अपने पति को दूल्हे के लिबास में देखा, वह आगबबूला हो गई और मंडप में ही हंगामा कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया।इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। बाराती घबराकर इधर-उधर भाग निकले। वहीं, लड़की पक्षवालों ने गुस्से में दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे। मैरिज हॉल के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए गए। रातभर पंचायत चली और दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। आखिरकार, मंगलवार भोर में करीब चार बजे लड़की वालों ने दूल्हे के पिता को रिहा कर दिया। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।