logo

दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या, 5-6 साल की दो बच्चियों के साथ कर रहा था गंदी हरकत

्हेपकोीस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में दो बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान ‎नरेश यादव उर्फ बाबू यादव‎ (60) के रूप में हुई है। उसने मंगलवार को गिरफ्तारी के डर से घर पर रखा कीटनाशक खा लिया था। जिसकेबाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे रांची रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सूरज यादव ने बताया कि वह अपने पिता के शव को लेकर आज शाम तक झुमरीतिलैया पहुंचेगा। वहीं, मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जांच जारी है। 


नरेश यादव पर सोमवार की शाम‎ उसके घर दूध लेने गई दो बच्चियों (5 और 6 वर्ष) को बहला फुसलाकर कमरे में ले ‎जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगा है। घटना के वक्त बच्चियों को‎ ढूंढ़ते हुए उसकी मां आरोपी के घर ‎पहुंच गई। जहां उसने आरोपी को ‎बच्चियों के साथ गलत हरकत करते देख लिया।‎ उसके बाद बच्चियों को अपने घर ले गई। इस दौरान आरोपी ने बच्चियों के परिजनों को धमकी भी दी। मंगलवार ‎की सुबह पीड़िता के परिजन तिलैया‎ थाना पहुंच घटना की जानकारी ‎पुलिस को दी।  

इसके बाद तिलैया ‎पुलिस तत्काल आरोपी को पकड़ने ‎उसके घर पहुंची। आरोपी अपने ‎घर में छिप गया। पुलिस ने उसे ‎खोजकर बाहर निकला तब ‎आरोपी ने पुलिस को जहर खाने‎ की बात बताई। पुलिस ने ‎आरोपी को तुरंत सदर अस्पताल में‎ भर्ती कराया। इधर, इस मामले में थाना प्रभारी ‎विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता‎ के परिजनों की ओर से दिए गए‎ आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत‎ एफआईआर दर्ज किया गया है।