logo

तेलंगाना टनल हादसा : 3 दिन बाद भी नहीं मिली सफलता, अंदर फंसे 8 मजदूरों के बचने की उम्मीद बेहद कम 

TUNNEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना के 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी फंसे हुए 8 मजदूरों के बचने की संभावना बेहद कम दिख रही है। बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

उत्तराखंड की तर्ज पर बचाव अभियान
टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान में शामिल 'रैट माइनर्स' की टीम को लगाया गया है। इसके अलावा, सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिंगरेनी कोलियरीज के 584 कुशल कर्मी इस अभियान में जुटे हुए हैं। बचाव दल ने 7 बार सुरंग का निरीक्षण किया, लेकिन पानी और लोहे की छड़ों की वजह से आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है। गैस कटर से लोहे की छड़ों को काटने का काम लगातार जारी है। खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई, लेकिन पानी की मौजूदगी के कारण वे आगे नहीं बढ़ सके।

शनिवार सुबह श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे के समय वहां काम कर रहे कई मजदूरों को बचा लिया गया, लेकिन 8 मजदूर अब भी लापता हैं। बचाव दल हरसंभव कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है। समय बीतने के साथ मजदूरों के बचने की उम्मीद कम होती जा रही है, लेकिन राहतकर्मी अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं।


 

Tags - Telangana Tunnel Accident Latest News Hindi News 8 laborers trapped