logo

नियुक्ति : अल्पसंख्यक स्कूलों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति, काफी समय से बहाली पर लगी थी रोक

tech3.jpg

जमशेदपुर : 
राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक समेत) प्राथमिक स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जमशेदपुर जिले में प्राथमिक अल्पसंख्यक स्कूल 57 हैं, जिनमें 600 शिक्षकों के पद खाली हैं लेकिन 222 शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है। यानि 378 पद अभी भी खाली हैं जिसे जल्द भरा जाएगा। हालांकि इन स्कूलों में कम बच्चे हैं इसलिए पदों को नहीं भरा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार 60 पदों पर ही नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल शिक्षक -छात्र की सूची विभाग ने मांगी है। सूची के आधार शिक्षकों की बहाली होगी। 


प्रबंध समिति करती है नियुक्ति
अल्पसंख्यक प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल के प्रबंध समिति करती है। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रतिनिधि भी होते हैं। प्रबंध समिति के चयन के बाद प्रस्ताव जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग को भेजा जाता है. विभाग की मुहर लगते ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 

 

बहाली पर लगी रोक हटी 
पहले इस कटेगरी में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी थी, जिसे वर्तमान सरकार ने हटा दिया है। राज्य के कुल 847 अल्पसंख्यक प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के 4500 पद स्वीकृत हैं।  इनमें 2400 पदों पर शिक्षक फिलहार कार्यरत हैं, जबकि 2100 पद खाली हैं। वहीं, 134 अल्पसंख्यक हाइ स्कूलों में 2500 स्वीकृत पदों में 1800 शिक्षक कार्यरत हैं, 700 पद अभी भी खाली हैं। बता दें कि अंतिम बार इन स्कूलों नियुक्ति 2015-16 में हुई थी।