द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के प्रशिक्षित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश अध्यक्ष महिपाल महतो के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और राज्य में जल्द से जल्द झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) आयोजित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि पिछले आठ साल से जेटेट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण लाखों शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रभावित हो रहे हैं और शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सहायक आचार्य बहाली प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों के बारे में भी राज्यपाल को अवगत कराया और बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय ने कई विषयों (कुड़माली, पंचपरगनिया और उर्दू) के परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस कारण, उन्होंने जेटेट परीक्षा आयोजित कर नए सिरे से बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस मुलाकात में महिपाल महतो, मनीष कुमार, योगेंद्र महतो और अरुण कुमार भी शामिल थे।