द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दरभंगा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां फिल्मी स्टाइल में एक टीचर की हत्या को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बदमाशों ने पहले एक टीचर को ओवरटेक किया, फिर उनके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया है। घटना जिले के कुशेश्वरस्थान थाना इलाके की है। इस घटना में मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अदलपुर के 52 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव के रूप में की गई है। पुलिस प्रशासन के खिलाफ शिक्षकों में रोष
बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक स्कूल अपने काम पर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। तब तक काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया गया है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, हत्या की सूचना मिलने के बाद से ही शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। तक शिक्षक रामाश्रय यादव कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत निवासी थे।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना के संबंध में बताया गया कि स्कूल से लगभग आधा किलोमीटर पहले 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने पहले शिक्षक की गाड़ी को ओवरटेक किया, फिर उनके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद शिक्षक को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।