logo

निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को मिली SC से बड़ी राहत, दी गई बेल

विरेन्द्र_राम.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत दी गई है। लगभग 21 महीनों से जेल में बंद वीरेंद्र राम की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है। इस मामले में SC के न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका की बेंच में बेल को लेकर सुनवाई हुई।जानकारी हो कि ED  ने पिछले साल 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व 21 फरवरी को ED  ने पूर्व चीफ इंजीनियर के करीब 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ED  ने लगभग डेढ़ करोड़ के गहनों सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे।

Tags - Rural Development Department Suspended Chief Engineer Virendra Ram SC Bail ED Disproportionate Assets