logo

सदर अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी शुरू, पित्त की थैली के पत्थर का किया गया सफलतापूर्वक ऑपरेशन

SADAR_ASPTAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल के नए भवन में 4 मई गुरुवार से मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी शुरू हो गई। इसके लिए सिविल सर्जन ने दिशा-निर्देश दिए। पहले दिन धुर्वा के रहने वाली एक महिला का पित्त की थैली के पत्थर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। मरीज की पित्त की थैली से 1.5 cm से लेकर 2.5 cm तक के 3 पत्थर ऑपरेशन कर निकाला गया। इससे पहले महिला को पूरी तरह से बेहोश किया गया। इसके बाद (GENERAL ANAESTHESIA)  में दूरबीन विधि के द्वारा बहुत छोटे-छोटे छेद कर ऑपरेशन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। साथ ही बताया गया ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बेहतर है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि एक-दो दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

मॉड्यूलर ओटी के चालू होने से ऑपरेशन होगा सुरक्षित एवं सरल

बता दें कि सदर अस्पताल मे मॉड्यूलर ओटी चालू हो से मरीजों को काफी लाभ होगा। उनकी जो लंबी प्रतीक्षा है वह अब खत्म हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन बिल्डिंग के सातवें तल्ले पर स्थित मॉड्यूलर ओटी आधुनिक तकनीक से लैस है। इसके चालू होने से ऑपरेशन ज्यादा सुरक्षित एवं सरल होगा। ऑपरेशान के दौरान सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनएसथेटिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार एवं डॉ विकास वल्लभ मौजूद थे। इसके साथ ही ओटी असिस्टेंट सुशील, नंदनी, मोहित, नीरज शामिल रहे। जबिक सिस्टर नर्स सविता, पूनम मौजूद रही।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT