logo

Suo-Moto म्यूटेशन सिस्टम कर रहा कंबल का काम, उसे ओढ़कर घी पी रहे हैं सीओ - बाबूलाल

1478.jpg

द फॉलोअप डेस्क
“Suo-Moto म्यूटेशन सिस्टमअंचल अधिकारियों के लिए एक कंबल का काम कर रहा है। जिसे वो ओढ़कर वो घी पी रहे हैं। यह बातें भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कही। उन्होंने ट्वीट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि दिसंबर 2022 में आपने झारखंड में ऑनलाइन “Suo-Moto म्यूटेशन सिस्टमकी शुरुआत करके अपनी पीठ थपथपाई थी। एक शिगूफ़ा छोड़ा था कि अब आम आदमी को म्यूटेशन के लिये सीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मगर आ6 महीने के बाद आलम ये है कि आपकी सरकार में अंचल अधिकारी जान बुझ कर ऑनलाइन एप्लीकेशन में स्पेलिंग, नाम, पता, प्लॉट आदि के नाम पर त्रुटि निकाल कर जनता को महीनों दौड़ा रहे हैंआख़िरी में जब चढ़ावाचढ़ जाता है तब एप्लीकेशन में सब कुछ सही हो जाता है

राहुल गांधी की हुई सुप्रीम धुलाई
बाबूलाल ने अडाणी मामले पर ट्वीट किया है कि #AdaniGroup पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली।  भारत के मजबूत आर्थिक स्तंभों को कटघरे में खड़ा करने वाले और भारतीय उद्योगपतियों को विदेशी शक्तियों की शह पर कमजोर करने वाले राहुल गांधी की फिर एक बार "सुप्रीम धुलाई" हुई है। कम से कम अब वह सबक लें और भारत को बदनाम करना बंद करें।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT