logo

आजसू मिलन समारोह में नई शराब नीति पर बोले सुदेश - गुरुजी के सिद्धांत के खिलाफ चल रही है झामुमो

SUUUUUUDESHHH.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आजसू सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अब गुरुजी शिबू सोरेन के विचारों से भटक गया है। उन्होंने कहा कि गुरुजी शराब को समाज के लिए हानिकारक मानते थे, लेकिन हेमंत सरकार राज्य की आमदनी बढ़ाने के लिए शराब बेचने पर जोर दे रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर कथनी और करनी में फर्क होने का आरोप लगाया।

सुदेश महतो ने कहा कि पेसा कानून को लेकर सरकार की नीति साफ नहीं है और इससे जुड़ी बैठक में खुद मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जेपीएससी परीक्षा को सही दिशा में नहीं ला सकी है, जिससे राज्य के युवा नाराज हैं।

आजसू पार्टी के मिलन समारोह में कई बुद्धिजीवियों और युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। सुदेश महतो और प्रवीण प्रभाकर ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी युवाओं की ऊर्जा को पहचानती है और उन्हें झारखंड के विकास में भागीदार बनाना चाहती है।

Tags - SUDESH MAHTO LIQUOR POLICY JHARKHAND JMM HEMANT SORENT JHARKHAND NEWS JHARKHAND KHABAR