logo

राज्य में सशक्त वैचारिक और राजनीतिक माहौल तैयार करना लक्ष्य, पार्टी मिलन समारोह बोले सुदेश

ajsu24.jpg

द फॉलोअप डेस्क; झारखंड 

आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में सैकड़ों युवाओं और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर समाजसेवी आनंद राज, रोशन कुमार, गौतम सिंह, मुहर्रम सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष शफीकुल खान, संगठन मंत्री दानिश खान, डॉ. अखिलेश कुमार, अभय कुमार, रोहित गुप्ता समेत कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

सुदेश महतो ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी का उद्देश्य राज्य में एक सशक्त वैचारिक और राजनीतिक माहौल तैयार करना है, जिससे संगठन की विचारधारा जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों का पार्टी से जुड़ना इस बात का संकेत है कि नए नेतृत्व को व्यापक स्वीकार्यता मिल रही है, जो चुनावी सीमाओं से परे है।

मिलन समारोह में नगर केंद्रीय महासचिव डा. मुकुंद मेहता, संजय मेहता अध्यक्ष ज्ञान सिंहा, जिला उपाध्यक्ष डा. पार्थ परितोष, जिला सचिव दयाशंकर, मीडिया आयोजक अरबाज़ ख़ान समेत कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। समारोह में एम.डी. शफीक खान (मुहर्रम सेंट्रल कमिटी अध्यक्ष), मोहम्मद नईम संगठन मंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली।

Tags - sudesh mahto ex mls ajsu president news jharkhand news ajsu news hindi news ranchi news