logo

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के BJP में शामिल होने की खबर पर सुदेश महतो ने दी प्रतिक्रिया

sudeshs.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह के दौरान जब मीडिया ने इस मुद्दे पर सवाल पूछा, तो सुदेश महतो ने मीडिया चैनलों पर सवाल उठाते हुए कहा ऐसी खबरें कहां से आती हैं? उन्होंने यह भी कहा लोग हम पर नहीं बल्कि मीडिया पर कैसे विश्वास करेंगे ये एक बड़ा सवाल है।

सुदेश महतो ने सीपी चौधरी के भाजपा में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि यह सिर्फ झूठी खबरें हैं जो सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं। पार्टी नेताओं ने भी इन खबरों से इनकार किया है। गौरतलब है कि चंद्रप्रकश चौधरी आजसू के एकमात्र सांसद हैं, जिन्होंने गिरिडीह लोकसभा चुनाव में झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी।

Tags - sudesh mahto ajsu mp cp chaudhary ajsu ajsu jharkhand news jharkhand news hindi news bjp news latest news of ajsu