logo

झारखंड  : JTET में सफल अभ्यर्थियों की हो सीधे काउंसलिंग के आधार पर नियुक्ति- दीपिका पांडेय सिंह 

WhatsApp_Image_2022-07-17_at_11_44_25_AM.jpeg

डेस्क:
JTET के सफल अभ्यर्थियों(Candidates) ने नए नियमावली(manual) की बजाए सीधे कॉउन्सिलिंग(counseling) से भर्ती की मांग की है। इस बाबत JTET पास अभ्यर्थियों ने महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। अभ्यर्थियों की मांग से सहमति जताते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में अभ्यर्थियों की नाराजगी से सरकार को अवगत करवाते हुए विधायक ने मौजूदा नियमावली में विसंगतियां(Errorneous) बताई है। सरकार से इन अभ्यर्थियों को पहले के नियम के मुताबिक़ सीधे भर्ती देने की मांग की गई है। 

JTET के प्रमाण पत्र में स्पष्ट लिखा है "आप सहायक शिक्षक बनने के योग्य"
JTET के सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रमाण पत्र में हमारी पात्रता साफ़ अंकित है। ऐसे में हमें कॉउन्सिलिंग के माध्यम से नियुक्त किया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य की TET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पूरे देश में कोई दूसरी परीक्षा लेकर नियुक्ति नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के युवाओं को आखिर कितनी परीक्षाओं से गुजरन पड़ेगा। अभ्यर्थियों से सहानभूति विधायक पूर्णिमा पांडेय ने सरकार से इनकी सीधी बहरति का अनुरोध किया है।