रांची
राजद नेता सुभाष यादव जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। वे कोडरमा से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि सुभाष यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। कुछ दिनों पहले उनको ईडी ने बालू से जुड़े गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार किया था। मिली खबर के मुताबिक वे राजद के टिकट पर कोडरमा से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे।
बताते चलें कि ईडी ने बालू कारोबारी और ब्रॉडसन कमोडिटीज प्रालि के पूर्व प्रबंध निदेशक सुभाष यादव और अशोक कुमार की 67.56 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। सुभाष यादव को ईडी ने इसी वर्ष मार्च के महीने में बालू का अवैध सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुभाष यादव के साथ ही अशोक कुमार के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था। इन पर आरोप था कि ब्रॉडसन के निदेशक मंडलों में शामिल इन दोनों ने विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान के आधार पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व की चोरी की है।