logo

एडमिशन लेने पहुंचे छात्रों के साथ मारपीट, रांची के इस यूनिवर्सिटी का है मामला

लोसकदस4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के नामकोम स्थित सरला बिरला युनिवर्सिटी में नामांकन लेने पहुंचे छात्रों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में कॉलेज प्रबंधन व सुरक्षा प्रहरियों ने छात्रों को बंधक बनाकर लाठी व रॉड से बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। नामकुम निवासी छात्र अमन कुमार के पैर की अंगूली फ्रैक्चर हो गई। अमन का इलाज सदर अस्पताल र में चल रहा है। वहीं अन्य छात्रों में आकर्षित प्रताप सिंह व हर्ष राज को भी गंभीर चोट लगी है। वहीं इस मामले में एसबीयू प्रबंधन की ओर से छात्रों की गलती बताई जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि नामांकन लेने पहुंचे छात्रों ने प्रबंधन के कर्मियों के साथ बदतमीजी की थी। 


ये है पूरा मामला 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को दोपहर के 12 बजे सभी चारों छात्र सरला बिरला युनिवर्सिटी नामांकन लेने के उद्देश्य से पूछताछ करने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में कालेज प्रबंधन के मनोज कुमार व इंद्रजीत नामक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो की गई। जिसके बाद प्रबंधन की ओर से धमकी देते 15 से17 की संख्या में प्रबंधन के लोगों ने सभी को लाठी-ठंडे से पिटाई करते हुए एक कमरे में बंद कर गाड़ी की चाबी छीन ली और कुछ देर के ने लिए छोड़ दिया गया। वहीं कालेज में प्रबंधन की सूचना के बाद टाटीसिल्वे थाना मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।