logo

JPSC कार्यालय के बाहर छात्रों ने दिया धरना, यह है मांग

रजेम6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया है। स्टूडेंट जेपीएससी के गेट के पास धरना पर बैठ गये हैं। छात्र मांग कर रहे हैं कि जेपीएससी 11वीं से लेकर 13वीं तक की मेंस की रिजल्ट आज ही जारी की जाए। छात्रों का कहना है कि कल जेपीएससी की अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनके कार्यकाल में ही रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जेपीएससी की तरफ से जो कैलेंडर जारी किया गया था उसमें भी बताया गया था कि अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू भी हो जाएगा। लेकिन आज 20 तारीख बीत जाने के बाद मेंस का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। यही वजह है कि छात्र कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन कर रहे  हैं। छात्रों की अब तक किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई है। पिछली बार छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल आयोग की अध्यक्ष से मिला था। तब अध्यक्ष ने बताया था कि रिजल्ट बनकर तैयार है जो किसी भी वक्त  जारी हो सकता है। लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि कब तक रिजल्ट जारी होगा. 

 

Tags - JPSC JPSC Office Jharkhand JPSC