द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह (Giridih) में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना मास्टर साहब को महंगा पड़ गया। मामला गिरिडीह के भंडारीडीह उच्च विद्यालय (Bhandaridih High School) का है। हुआ यूं कि क्लास में समय पर आने और पढ़ाई में मन लगाने की बात गुरुजी ने एक छात्र को कही। जो छात्र को अच्छी नहीं लगी उसने पूरी बात अपने दोस्तों को जाकर बता दी। फिर लड़कों के गैंग ने मास्टरजी की पिटाई कर दी। बच्चों ने शिक्षक को बहुत पढ़ने बोलते हो कहकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक का नाम गन्धर्व रवानी है। इस घटना में शिक्षक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। शिक्षक का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में करवाया गया है। शिक्षक ने इसकी शिकायत नगर थाना से की गई है।
बाहर से लड़कों को बुलाकर शिक्षक को धमकाते हैं
मामले को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज रजक का कहना है कि विद्यालय में गणित के शिक्षक गन्धर्व रवानी के साथ बच्चों की मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पढ़ने के लिए बोलने या क्लास में बैठने की बात कहने पर शिक्षकों के साथ बदसलूकी करते हैं। बाहर से लड़कों को बुलाकर शिक्षक को धमकाते हैं। बात नहीं मनने पर शिक्षकों पर हमला भी कर देते हैं। ऐसी ही हरकत गन्धर्व रवानी के साथ हुई है। गन्धर्व ने कुछ छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देने, समय पर क्लास रूम आने को कहा था। यह सलाह छात्रों को नागवार गुजरी और शनिवार को शिक्षक पर हमला किया गया।
धनबाद के रहने वाले हैं घायल शिक्षक
मनोज रजक ने बताया कि जिस शिक्षक की पिटाई की गई है वह धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले हैं। गिरिडीह में किराए के मकान पर रहते हैं। इस घटना के बाद शिक्षकों के बीच डर का महौल है। यह भी कहा जा रहा है कि इस विद्यालय में महिला शिक्षक की संख्या अधिक है और इस तरह की घटना घटेगी तो पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\