logo

टीचर ने पीटा तो छात्रा ने पीया जहर, RIMS में तोड़ा दम, मचा बवाल

STUDENT.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची कृषक उच्चविद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा साक्षी कुमारी छह दिन बाद अपनी जिंदगी से अंततः जंग हार गयी। रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार तड़के करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम होने के बाद छात्रा का शव गुडू स्थित उसके घर पहुंचा, तो पूरा इलाका गम और गुस्से से भर गया। शाम चार बजे गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ काठीटांड़ चौक पर रांची डालटेनगंज रोड को जाम कर दिया और बच्ची को जहर पीने के लिए विवश करने के आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की और नारेबाजी की। 

आरोपी शिक्षक विद्यालय से फरार
सड़क जाम की खबर मिलने पर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार और पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सिंह दलबल के साथ वहां पहुचे। अफसरों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनसे लिखित आश्वासन देने की मांग करते रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों के समझाने पर जाम हटाया गया। इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों कि लंबी कतार लग गयी। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि कृषक उच्च विद्यालय गुडू में विद्यालय शिक्षकों ने साक्षी समेत तीन बच्चियों की पिटायी की थी। इस पिटायी से अपमानित होकर साक्षी ने 23 अगस्त की सुबह अपने घर में आत्महत्या के इरादे से जहर पी लिया था। उसे इलाज के लिए कटहल मोड़ के रिथी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे रिम्स रेफर किया गया था, जहां उसका इलजा के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस मामले में परिजनों थाने में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक फरार है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N