logo

बीजेपी पर दबाव की राजनीति? मांझी की नाराजगी पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिया बयान 

MAJHI0015.jpg

पटना 

एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को लेकर असंतोष जाहिर कर रहे हैं। कभी वे बिहार विधानसभा की 40 सीटों पर दावेदारी ठोकते हैं, तो कभी यह आरोप लगाते हैं कि एनडीए में उन्हें सहयोगियों जैसा व्यवहार नहीं मिल रहा। मांझी की इस नाराजगी को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मांझी की नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि "मांझी जी बहुत खुश हैं। उनसे मुलाकात हुई है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। एनडीए में कोई मतभेद नहीं है और हम पूरी मजबूती के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं।" हालांकि सियासी जानकार मांझी के तेवरों को एनडीए के भीतर दबाव की राजनीति के तौर पर देख रहे हैं। इससे पहले भी वे सीट बंटवारे और गठबंधन में 'सम्मानजनक हिस्सेदारी' को लेकर आवाज़ उठाते रहे हैं।

इधर, विपक्षी गठबंधन की गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि "तेजस्वी यादव और कांग्रेस का गठबंधन एक अस्थायी तालमेल है। ये मेढक-छाता गठबंधन है, जिसमें कोई स्थायित्व नहीं। कांग्रेस खुद को बड़ी भूमिका में लाना चाहती है, लेकिन आरजेडी उन्हें कभी ऐसा करने नहीं देगा।" राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से रिश्ते पर उन्होंने स्पष्ट किया कि "हमारा गठबंधन रामविलास पासवान की मूल पार्टी से है, न कि पशुपति पारस की पार्टी से। उनके एनडीए छोड़ने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।" साथ ही दिलीप जायसवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि "उन्हें अपने बयानों और व्यवहार में संयम लाना चाहिए।"


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi